हम होंगे कामयाब:- गर मन मे हो पुरा विश्वास तो गटर मे भी फूल खिला सकते है
शहर के स्लम एरिया मे एक गली के बिचोबिच एक गटर दिखाई देता है, जिसमे गंदा पाणी और कचरा समाया हुआ है. १२ साल की एक छोटी लडकी गुड्डी नौ का पहाढा पढते हुए और मोटी लकडी से उस गटर को साफ करते हुए धिरे-धिरे गली से आगे बढ रही थी.
उसी वक्त एक २५ साल की लडकी माधुरी जो के एक टिचर है.
उसी गली के एक घर मे छोटे बच्चो को पढा रही थी. तभी एक औरत अपने घर से पतेले मे बची-कुची सब्जी और चावल उसी गटर मे फेककर वापस घर मे जाती है. गुड्डी पहाढा पढते हुये और गटर साफ करते हुये आगे बढती है. तभी माधुरी के घर के सामने से गुड्डी गुजरती है. माधुरी उसके तरफ देखती है. तभी एक आदमी हात मे संडास का लोटा लिये वहा से गुजरता है. माधुरी गुड्डी को आवाज देती है. गुड्डी माधुरी की तरफ देखती है, उसके पास जाती है. माधुरी गुड्डी को उसके बारे मे पुछती है और कहती है की, मैने तो तुम्हे पहले कभी इस गली मे नही देखा ? कहा रहती हो तुम ? गुड्डी उससे कहती है, मै आठवे गली मे रहती हू. माधुरी पुछती है के तुम ये गटर क्यो साफ कर रही हो ? तो गुड्डी माधुरी से कहती है की, दो दिन पहले मेरी मां इसी गंदगी के कारण मर गयी. सारे गली का कचरा हमारे घर के सामने जमा हुआ था. लेकिन कोई साफ करने नही आया. मां को गंदगी के कारण सांस लेने मे तकलीफ हो रही थी और आंखिर उसने दम तोड दिया. और अब मै ये नही चाहती के किसी और के साथ भी ऐसा हो. माधुरी बडे गौर से सुन रही थी. माधुरी पुछती है, तुम कहा पढती हो? गुड्डी कहती है कही नही. माधुरी कहती है फिर तुमने ये पहाढा कहा से सिखा ? गुड्डी कहती है, हमारे गली मे भी आप जैसी ही एक दिदी पढाती है. मै घर मे ही रहकर उनकी सिखाई सारी बाते याद रखती हू. ये सूनकर माधुरी को गुड्डी के प्रती बहोत बुरा लगता है. वो कहती है, मेरे क्लास मे आना चाहोगी ? गुड्डी कहती है, लेकिन मेरे पास पैसे नही है. माधुरी कहती है, कोई बात नही. मै तुम्हे मुफ्त मे सिखाऊंगी. परसो से तुम मेरे पास रोज आना. क्योकी कल तो संडे है और कल मै और ये सब बच्चे मिलकर तुम्हारी काम मे मदत करेंगे. माधुरी और गुड्डी के चेहरे पर मुस्कान दिखाई देती है.
दुसरे दिन उसी गली मे माधुरी, गुड्डी और सब बच्चे मिलकर
‘हम होंगे कामयाब’ गाना गाते हुये खुशी-खुशी गटर का कचरा साफ करते रहते है. आजूबाजुके लोग उन्हे देखते रहते है. माधुरी, गुड्डी, और सब बच्चे मिलकर एक-एक घर के सामने एक-एक पौधे का गमला रखते हुये और गाना गाते हुये काम करते जाते है. अब गली पुरी तरह से साफ दिखाई देती है और गमले मे खिले ताजा फूल दिखाई देते है.