भारत देश विश्व में यह ऐसा देश है जो अपनी देश को माँ कहकर बुलाता है । जो भारत माता की जयजयकार करता है और हम ऐसे माँ भारती के लाल है । जहा महिलाओं का सम्मान करना हमारी आचार पद्धति है, लेकिन इक्कीसवि सदी में शायद हम इसे खो रहे है ।
छत्रपति चैरिटेबल फाउंडेशन की और से “महिला सक्षम तो देश सक्षम” इस संकल्प को “माँ गायत्री महिला सिलाई मशीन” के माध्यम से हमारे माताओ और बहनों को आर्थिक स्वावलंबता इस विषय में मदत करता है। तो आइए हम सब मिलकर “महिला सक्षम तो देश सक्षम” इस संकल्प को आगे ले जाये ।