हमें विश्वास है की इस कलियुग में आए कोरोना रूपी संकट से हमें महावली, परमप्रतापी श्री हनुमान जी ने ही बचाया है, उनके नामस्मरण से यह उर्जा सदैव हमें आशीष देती रहे इसलिए ‘सामुहीक हनुमान चालीसा पठण’ जैसा अनोखा उपक्रम हम मना रहे हैं. जिसमें फाऊंडेशन के सदस्य अपने घर में ही परिवार समेत सामुहीक हनुमान चालीसा पठण करते है, साथ ही मंदिर में भी सामुहीक हनुमान चालीसा का पाठ करते है. ऐसा करने से मानसिक शांती तथा विश्व कल्याण और सद्भावना बढ़ाने में हमारा योगदान रहेगा|