हमारी संस्कृति यही हमारी ताक़त है, जितना महत्व हमारे जीवन में अन्नपूर्णा का है उतना ही महत्व हमारे जीवन में अन्नदाता का है, इसलिए १४० करोड़ देशवासी हर रोज़ अन्नदाता सुखी भव: | कहकर अन्नदाता को धन्यवाद करते है । कोविड जैसे महामारी में भी १४० क़रोड़ के देश में माँ भारती के आशीर्वाद से और अन्नदाता के कर कमलों से कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोया यही हमारे राष्ट्र की शक्ति है जो माँ भारती को विश्व के पटल पर सम्मान दिलाती है। छत्रपती चैरिटेबल फाउंडेशन इसी विचारो से प्रेरित होकर पिंपरी- चिंचवड़ में स्थित श्री यशवंतराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यहां हर रोज़ संध्या ६.३० बजे मरीजों के परिजनों को “अटल अन्न छत्र” के माध्यम से मोफत भोजन सेवा दे रहा है, तो आइए अन्न दान के इस यज्ञ कुंड को आगे ले जाये।
|| भारत माता की जय ||