“मैं सक्षम तो देश सक्षम” !! ये कहने और सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है | लेकिन क्या इसे हक़ीक़त में बदला जा सकता है , हा बदला जा सकता है छत्रपति चैरिटेबल फाउंडेशन को एक ऐसा परिस मिला है जो लोहे को भी सोना बनाता है , उस महान व्यक्ति का नाम है डॉ रवि आर कुमार। इस माँ भारती के लाल में वो सामर्थ्य है | की इक्कीसवि सदी में माँ भारती को आर्थिक स्वावलम्बन देश बना सके। नमो स्टॉक मार्केट सेमिनार के माध्यम से हमारे गृहिणी माँ भगिनी , बुजुर्ग , बच्चे जो पढ़ना चाहते है लेकिन आर्थिक समस्या से झुंझ रहे है ऐसे सभी वर्गो को फाइनेंसियल फ्री लाइफ देने की क्षमता नमो स्टॉक मार्केट सेमिनार है। तो आइए छत्रपति चैरिटेबल फाउंडेशन के साथ मिलकर “मैं सक्षम तो देश सक्षम” यह यज्ञकुंड को संकल्पित समर्पित भाव से आगे ले जाए।
|| भारत माता की जय ||